अदालत ने विवाद के सागर मे डुबे लाहान टाउन प्लानिङ को हरी झण्डी दिखाई
मनोज बनैता, लहान, २फरवरी ।

लगभग ४ दशक से विवादित रहा लहान का टाउन प्लानिङ कार्यक्रम नगर विकास योजना अन्तरगत लागु होकर फुकुवा होनेवाला है । २०३७ सालमे नगर विकास जग्गा एकीकरण योजना अन्तर्गत लहान का कुल ४ सौ ४१ घरधुरी का जमीन रोक्का किया गया था। लहान नगर विकास समितिका अध्यक्ष विष्णुलाल साह के अनुसार नेपाल सरकारद्धारा जग्गा एकीकरण योजना स्वीकृत होकर काम आगे बढ चुका है और कृषको को स्थायी पट्टा के लिए फागुन महिना भीतर ही कार्यव्यवस्था कर उक्त पट्टा देनेके तयारी की जारही है । नगर विकास योजना अन्तरगत लागु होकर पशुपति मिल अर्थात नेपाल टेलीकम से लेकर राजमार्ग अर्थात ट्राफिक प्रहरी कार्यालय तक का ४६ विघा ५ कठ्ठा जग्गा फुकुवा करने की तयारी होरही है । लागु योजना अन्तरगत प्रत्येक एक कठ्ठा मे सर्वसुलभ पथ निर्माण कार्यक्रम है । ईसीतरह पथ निर्माण के लिए योजना अन्तरगत प्रत्येक एक कठ्ठा मे तीन धुर जमीन सार्वजनिक करने का प्रावधान है । योजना लागु हाेकर जमीन फुकुवाके क्रममे लहान स्थित नेपाली सेनाका ब्यारेक द्वारा प्रयोग होते आए टाउन प्लानिङ की जमीन खाली करने के लिए माघ १४ गते नगर विकास समितिने सेना ब्यारेक को पत्राचार किया है । नगर विकास कार्यक्षेत्र के भित्र जग्गा एकीकरण योजना प्रथम चरण मे संचालन होनेके कारण ईस नगर विकास आयोजनाका कुछ जमिन ब्यारेक द्वारा प्रयोग होरहने की वजह से खाली करने मे जोड दी जारही है । नेपाली सेना ब्यारेक चोहर्वा के अनुसार जमीन खाली करने के सम्बन्ध मे अभीतक कोई निवेदन नही आया है आते ही जिल्ला सुरक्षा समिति के निर्णय अनुसार काम की जाएगी । जमिन फुकुवा का खबर सुनते ही स्थानीय वासी खुसी मे है । एक स्थानीय नितिन चौधरी के अनुसार ३७ बर्ष से ओझेल मे रहे जमीन फुकुवा के वाद हम बहुत राहत महसुस कररहे हैं ।