विदेश मन्त्री स्वराज का नेपाल भ्रमण कूटनीतिक और राजनीतिक अभ्यास विपरीतः श्रेष्ठ
काठमांडू, २ फरवरी । नेकपा माओवादी केन्द्र के नेता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा है कि भारतीय विदेश मन्त्री स्वष्मा स्वराज की नेपाल भ्रमण कुटनीतिक और राजनीतिक अभ्यास के विपरीत है । भ्रमण के लिए चयन समय को गलत बताते हुए उन्हों कहा है कि यद्यपि हम लोगों ने उनको स्वागत किए हैं और भ्रमण को फलदायी बनाने के लिए कामना भी किए हैं । सामाजिक संजाल ट्वीटर में एक ट्वीट कते हुए उन्होंने यह बात बताया है । अपनी ट्वीट में उन्होंने कहा है कि नेपाल को अपनी गरिमा कायम रखते हुए राष्ट्रीय स्वार्थ में केन्द्रत होना चाहिए ।
देखिए श्रेष्ठ की ट्वीट
