प्रदेश १ : एमाले संसदीय दल का नेता चुनने के लिए विराटनगर में होगा चुनाव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ फरबरी ।
प्रदेश नंबर १ में नेकपा एमाले के संसदीय दल का नेता चुनने के लिए माघ २६ गते को विराटनगर में चुनाव होगा ।
विराटनगर में हुई एमाले प्रदेश समिति की बैठक ने संसदीय दल का नेता चुनने के लिए चुनाव कराने का निर्णय किया । प्रदेश नंबर १ में संसदीय दल का नेता बनने के लिए केंद्रीय सचिव भीम आचार्य, पॉलिटब्यूरो सदस्य शेरधन राई और केंद्रीय सदस्य जीवन घिमिरे की दावेदारी है ।
उनके बीच सहमति संभव न हो पाने के बाद अततः चुनाव ही होने जा रहा है । ज्ञात हो कि प्रदेश नंबर १ में अकेले एमाले का ही बहुमत होने के कारण मुख्यमंत्री संसदीय दल का नेता ही होगा ।
