ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुवा एवरेस्ट होटल के संचालक अहमद लारी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ फरबरी ।
ड्रग्स की तस्करी के मामले में एवरेस्ट होटल के संचालक मस्कूर अहमद लारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आज महानगरीय पुलिस कार्यालय के डी आई जी गणेश केसी ने बताया कि फरार सूची में रहे लारी को काठमांडू के महाराजगंज से गिरफ्तार किया गयाय है ।
सन् १९९७ में जर्मनी के फैंकफोर्ट विमानस्थल पर बरामद हुए चरस की तस्करी में दोषी दिखने के बाद से लारी फरार थे ।