एमाले–माओवादी पार्टी एकता प्रक्रिया पहुँचा अन्तिम चरण
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ फरबरी ।
नेकपा माओवादी केंद्र ने पार्टी एकता प्रक्रिया को निष्कर्ष पर पहुँचाने का निर्णय किया है । नेकपा एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और माओवादी केंद्र अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड के बीच वार्ता संपन्न होने के तुरंत बाद ललितपुर में हुई माओवादी केंद्र की स्थायी समिति की बैठक ने ये निर्णय किया ।

बैठक में अध्यक्ष प्रचंड ने एमाले अध्यक्ष ओली के साथ हुई वार्ता के बारे में जानकारी कराई थी ।