प्रदेश नं. २ में मन्त्रिमण्डाल गठन, यादव अर्थ और सोनल भौतिक पूर्वाधार मन्त्री
जनकपुर, १५ फरवरी । प्रदेश नं. २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने अपनी मन्त्रिमण्डल गठन है । उन्हों ने विहीबार २ सदस्यीय मन्त्रिमण्डल गठन किया है । मुख्यमन्त्री राउत द्वारा संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के प्रदेश सांसद विजय यादव को आर्थिक मामिला तथा योजना मन्त्री में नियुक्त किया है और राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) के प्रदेश सांसद् जितेन्द्र सोनल को भौतिक पूर्वाधार मन्त्री नियुक्त किया है । प्रदेश नंं. २ में फोरम नेपाल और राजपा मिलकर संयुक्त सरकार निर्माण हो रहा है ।

सपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमन्त्री राउत ने भोजपुरी, अर्थ मन्त्री यादव ने मैथिली और भातिक पूर्वाधार मन्त्री सोनल ने हिन्दी भाषा में सपथ लिया है । सपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमन्त्री राउत ने कहा कि सुशासन, शिक्षा, स्वास्थइ, सडक और सिचाई को प्राथमिकता रख कर २ नम्बर प्रदेश की सरकार संचालन होने जा रहा है ।