दो दिन के अन्दर माओवादी भी सरकार मेंः मन्त्री लालबाबु पण्डित
काठमांडू, १६ फरवरी । नवनियुक्त जनसंख्या तथा वातावरण मन्त्री लालबाबु पण्डित ने दावा किया है कि दो दिन के अन्दर एमाओवादी केन्द्र भी सरकार में शामील होने जा रहा है । शुक्रबार काठमांडू में आयोजत एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– ‘एक–दो दिन के भीतर ही मन्त्रिमंडल बिस्तार किया जाएगा । उसमें माओवादी भी शामील होनेवाला है ।’ मन्त्री पण्डित ने यह भी दावा किया है कि एमाले–माओवादी एकता अंतिम चरण में पहुँच गया है, कुछ ही दिन में औपचारिक घोषणा होनेवाला है ।

कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मन्त्री पण्डित ने कहा कि कुछ दिन वह मन्त्रालय के नीति तथा कार्यक्रम अध्ययन के लिए समय देंगे, उसके बाद काम में आगे बढ़ेगे । उन्होंने कहा– ‘राष्ट्रीय सम्पदा तथा प्राकृतिक स्रोत–साधन को नेपाल के हित में प्रयोग करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं । वातावरण को सन्तुलित बनाए रखने के लिए में काम करता हूं ।’ मन्त्री पण्डित ने यह भी कहा कि पूर्व सरकार द्वारा की गई कुछ निर्णय को वर्तमान सरकार खारीज भी कर सकता है । उन्होंने कहा– ‘पूर्व सरकार द्वारा की गई हर निर्णय के ऊपर अध्ययन किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार वर्तमान सरकार उसको खारीज भी कर सकती है ।