वीरगंज के आन्दोलनकारी और प्रदेश सरकार के बीच कल होगी वार्ता
जनकपुर, १९ फरवरी । प्रदेश नं. २ के आन्दोलनकारी को वार्ता में आने के लिए प्रदेश सरकार ने आग्रह किया है । मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने वीरगंज को प्रदेश राजधानी मांगते हुए आन्दोलन करनेवालों के साथ वार्ता करने की जिम्मेदारी भौतिक पूर्वधार विकास मन्त्री जितेन्द्र सोनल को दिया है । कल मंगलबार संघर्ष समिति और प्रदेश सरकार के बीच वार्ता होने जा रहा है ।
मन्त्री सोनल ने कहा है– ‘मंगलबार सुबह ८ बजे प्रदेश सरकार और संघर्ष समिति के पदाधिकारी के बीच वार्ता होने जा रहा है । मैं मानता हूं कि वार्ता के माध्यम से ही समस्या समाधान हो सकता है ।’ स्मरणीय है, जनकपुर को प्रदेश राजधानी निर्धारण करने के बाद वीरगंज के स्थानीयबासी वीरगंज को राजधानी मांगते हुए प्रदर्शन में उतर आए हैं । उन लोगों का कहना है कि वीरगंज पूरे देश के लिए प्रमुख आर्थिक केन्द्र है, इसीलिए दो नम्बर प्रदेश की राजधानी वीरगंज होना चाहिए ।