Mon. Mar 24th, 2025

माओवादी के तीन नेता पार्टी से निष्काशित

काठमांडू, २३ फरवरी । नेकपा माओवादी केन्द्र के तीन नेताओं को पार्टी ने माओवादी से निष्काशन किया है । बिहीबार सम्पन्न पार्टी केन्द्रीय सचिवालय बैठक ने गोपाल किराती, विश्वभक्त दुलाल (आहुती) और लोकेन्द्र विष्ट मगर को पार्टी से निष्काशन किया है । यह तीनों माओवादी के अन्दर वरिष्ठ और वैचारिक नेता माने जाते हैं ।


माओवादी स्रोत ने कहा है कि तीनों नेताओं के ऊपर कोई भी पूर्वग्राह नहीं रखा जाएगा, लेकिन एकता प्रक्रिया में सहभागी न होने के कारण उन लोगों को पार्टी से निष्काशित किया गया है । स्मरणीय है, यह तीनों नेता एमाले–माओवादी एकता को शुरु से ही विरोध कर रहे थे । और तीनों नेता मोहन वैद्य और नेत्रविक्रम चन्द विप्लव के करीब दिखाई दे रहे थे ।
तीन नेताओं में से एक लोकेन्द्र विष्ट पूर्व मन्त्री भी हैं । उन्होंने एकता प्रक्रिया शुरु होने से पहले ही कहा था कि मैं माओवादी में नहीं हूं । विश्वभक्त दुलाल वैचारिक नेता माने जाते हैं । वह आहुती के नाम में चिर–परिचित हैं । आहुती क्रान्तिकारी साहित्य और इतिहास संबंधी खोजमुलक लेख लिखते हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *