स्टिकर बगैंर के गाडी में लगाएँगें बैसाख १ से महानगर और उप–महानगर मे रोक
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ मार्च ।
आने वाले वैशाख १ गते से देश भर के सभी महानगरपालिकाओं और उप–महानगरपालिकाओं में उन सवारी साधनों को नहीं चलने दिया जाएगा, जिनपर हरा स्टिकर नहीं लगा होगा ।
प्रदूषण बढ़ाने वाले सवारी साधनों की वजह से जनस्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरा असर के मद्देनजर सरकार ये कदम उठाने जा रही है । साथ ही प्रदूषित धुआँ वाले उद्योगों, प्लास्टिक जन्य पदार्थ के उत्पादन और प्रयोग पर भी सरकार रोक लगाएगी ।
इसीबीच, नेपाली काँग्रेस के नेता कृष्णप्रसाद सिटौला ने कहा की नेपाली काँग्रेस के भितर नए तरीके से वैचारीक बहस चलाने की जÞरुरत है ।
नेपाली काँग्रेस, काठमांडू क्षेत्र न ६ द्वारा नेपालटार में आयोजीत विचार गोष्ठी में नेता सिटौला ने कहा की अगर बदलते समय के साथ पार्टी को आगें नही ले जाया जाए तो पार्टी ही समाप्त हो सकती हैं ।
