Sat. Apr 19th, 2025

संविधान जारी के बाद पहला संघीय संसद का अधिवेशन आज से होगें सुरु


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ मार्च ।
नेपाल के संविधान २०७२ के जारी होने के बाद पहले चुनाव द्वारा गठित संघीय संसद का पहला अधिवेशन आज से शुरू होने जा रहा है ।
राष्ट्रपति भंडारी ने सरकार की सिफारिश पर आज के लिए संघीय संसद की पहली बैठक का आह्वान किया था । संघीय संसद सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम ४ बजे प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा दोनों ही सदनों की पहली बैठकें एक ही समय में अपने–अपने सभा हॉलों में होंगी ।
प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा के सदस्यों ने आज पद तथा गोपनीयता की शपथ ली है ।
इसीतरहा, रबिबार को संघीय संसद भवन नयां बानेश्वर में प्रतिनिधिसभा के ज्येष्ठ सदस्य महन्थ ठाकुर ने संघीय संसद के निचले सदन प्रतिनिधिसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई । वहीं राष्ट्रियसभा के सदस्यों को ज्येष्ठ सदस्य तारादेवी भट्ट ने शपथ दिलाई ।
इससे पूर्व कल ही राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में एक समारोह के बीच प्रतिनिधिसभा के ज्येष्ठ सदस्य महोत्तरी निर्वाचन क्षेत्र नम्बर ३ से निर्वाचित राष्ट्रिय जनता पार्टी के महन्थ ठाकुर और राष्ट्रियसभा की ज्येष्ठ सदस्य नेपाली काँग्रेस की ६९ वर्षीया तारादेवी भट्ट को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *