महरा निर्विरोध सभामुख निर्वाचित
काठमांडू, ९ मार्च । एमाओवादी केन्द्र के नेता कृष्णबहादुर महरा प्रतिनिधिसभा के सभामुख पद में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । नयां सभामुख चयन के लिए शुक्रबार मनोनयन दर्ता आह्वान हुआ था । निर्धारित समय में सिर्फ महरा की उम्मीदवारी दर्ज हुआ है । इसीलिए वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, लेकिन इसका औपचारिक घोषणा नहीं हुआ है । महरा को सभामुख में औपचारिक घोषणा कल किया जाएगा ।
सभामुख के लिए महरा को पूर्वसभामुख सुवास नेम्वाङ ने प्रस्ताव किया है और माओवादी प्रमुख सचेतक देव गुरु ने समर्थन किया है । उम्मीदवारी दर्ता के लिए माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड, एमाले उप–महासचिव विष्णु पौडेल आदि नेता उपस्थित थे ।