देश में शान्ति, सुशासन, स्थिरता और विकास के लिए मीडिया के साथ मिलकर मंत्रालय चलेंगें : गृहमंत्री थापा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ मार्च ।
गृहमन्त्री रामबहादुर थापा ने अपराधियों और तस्करों के विरुद्ध मन्त्रालय द्वारा शुरू किए गए कार्यवाही अभियान में सहयोग करने का सञ्चारकर्मियों से आग्रह किया । सुरक्षा के मामले में रिपोर्टिङ करने वाले पत्रकारों के साथ मन्त्रालय में हुई बातचीत में गृहमन्त्री थापा ने ऐसा आग्रह किया । उन्होंने कहा – वैसे अपराधियों और तस्कर के बारे में आप लोग सञ्चार माध्यम से भी सूचना दीजिए और मन्त्रालय प्रशासनिक तरीके से उन पर कार्रवाई करेगा ।
गृहमन्त्री थापा ने आगे कहा कि देश में शान्ति, सुशासन, स्थिरता और विकास के लिए मीडिया के साथ हाथ मिलाकर चलने को मंत्रालय तैयार है ।
