चुटकिला
अध्यापकः- तुम किस खानदान से हो –
छात्रः- जानवरों के !
अध्यापकः- क्या मतलब –
छात्रः- पापा मुझे उल्लू कहते हैं, मम्मी मुझे गधा, दादा जी शेर और दादी जी बंदर कहती हैं
सिंताः- हमारी शादी को डेढ साल हो गया और इन डेढ सालों में मैं अपनी पत्नी से एक शब्द भी नही बोला
बंताः- अच्छा, पर वह क्यों –
संताः- दरअसल, उसे पसंद नहीं कि जब वह बोल रही हो तो कोई उसकी बात बीच में काटे
मनीः- पिताजी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप –
पिताजीः- मैं क्योंकि मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बडÞा हूं और मेरा तजर्ुबा भी तुम से ज्यादा है
मिनीः- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी –
पिताजीः- कोलम्बस ने की थी
मिनी- कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की, उसका तजर्ुबा तो कोलम्बस से कहीं ज्यादा होगा ना
पितिः- खाना तैयार है –
पत्नीः- थोडÞी देर और…
पतिः- ठीक है मैं बाहर खा लेता हूं
पत्नीः- ५ मिनट रुको
पतिः- ५ मिनट में तैयार हो जाएगा रु
पत्नीः- नहीं मैं तैयार हो जाती हूं….
पिकीरः- मां जी भूखा हूं, खुदा के नाम पे खाना दे दो
मां जीः- खाना अभी नहीं पका है
फकीरः- फेसबूक पर रहीम चाचा के नाम से हूं, पक जाये तो वाँल पर पोष्ट कर देना
सिंताः- मुझे एक प्रब्लम है
डाक्टर ः क्या –
संताः- बात करते वक्त आदमी मुझे दिखाई नहीं देता
डाक्टर ः ऐसा कब होता है –
संताः- जब भी मैं फोन पर बात करता हूं