Sun. Oct 13th, 2024


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ जून ।
प्रदेश नं. ५ की सरकार द्वारा प्रस्तुत आर्थिक बर्ष २०७५ ०७६ के बजट के प्रति विपक्षी दल नेपाली काँग्रेस ने असन्तुष्टि जाहिर की जिसकी वजह से प्रदेश सभा की बैठक विपक्षी दलों की अनुपस्थिति में ही चली ।
मंगलबार को भी विपक्षी दलों के विरोध के कारण प्रदेश सभा की बैठक नहीं हो पाई और विपक्षी दलों की अनुपस्थिति में ही बैठक को आगें बढ़ाया गया था ।
इसीतरहा, एक नंबर प्रदेश की कल हुई मंत्रिपरिषद की बैठक ने विराटनगर विमानस्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमानस्थल के रूप में विकसित करने के लिए संघीय सरकार से आग्रह करने का निर्णय किया है ।
ये जानकारी बैठक के बाद १ नंबर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं आंतरिक तथा कानून मंत्री हिक्मत कार्की ने दी । इसके अलावा बैठक ने कई अन्य निर्णय किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: