दक्षिण सीरिया में हुए हवाई हमले में 15 नागरिक मारे गए
बेरुत, पेट्र।

दक्षिण सीरिया में हुए हवाई हमले में 15 नागरिक मारे गए। यह जानकारी युद्ध पर्यवेक्षक ने दी। उसके अनुसार ये हमले इजरायल अधिकृत गोलन पहाड़ी क्षेत्र के करीब हुए। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख अब्दुल रहमान ने बताया कि मंगलवार सुबह कुनेत्रा की सीमा पर एन -एल-तीना गांव में हुए हवाई हमलों में 14 नागरिक मारे गए। ये सभी अन्य क्षेत्रों से विस्थापित होकर यहां पहुंचे थे। इस हमले में मृतकों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल हैं।
इस क्षेत्र में सीरियाई अलकायदा के पूर्व सहयोगी समूह हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) की उपस्थिति बताई जा रही है। इस माह की शुरुआत में सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए संघर्ष विराम में एचटीएस के जिहादी शामिल नहीं हैं। पर्यवेक्षक के अनुसार पिछले दो दिनों में दारा और कुनेत्रा में 43 जवान और 48 जेहादी एवं विद्रोही मारे जा चुके हैं।