काँग्रेस द्वारा देशव्यापी सडक संघर्ष करने का निर्णय
१८ जुलाई
प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने नेकपा अध्यक्ष केपी शर्मा ओली नेतृत्व सरकार के विरुद्ध देशभर सडक संघर्ष करने का निर्णय किया है।
संघीय तथा प्रदेश सरकाराें ने संविधान की भावना अाैर मर्म के अनुसार अागे बढने के बदले कानूनी शासन का मजाक उडाने का अाराेप लगाते हुए कांग्रेस ने सडक संघर्ष की को घोषणा की है ।
सरकार के क्रियाकलाप के विरुद्ध सावन १५ गते जिला सदरमुकाम में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है ।
सभामुख अाैर उपसभामुख अलग अलग पार्टी से हाेने की संवैधानिक व्यवस्था के विपरीत सरकार ने एक ही दल से प्रतिनिधित्व कराना संविधान का सीधे ताैर पर उल्लंघन हाेने की बात महामन्त्री शशांक कोइराला द्वारा मंगलबार जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है।
देउवा सरकार द्वारा विधिसम्मत किए गए नियुक्ति काे वर्तमान सरकार गैरकानूनी तवर से खारिज करने का कांग्रेस का आरोप है।