डा. केसी को काठमांडू लाया गया
काठमांडू, १९ जुलाई । डा. गोविन्द केसी को जुम्ला से काठमांडू लाया गया है । डा. केसी को काठमांडू लाते वक्त जुम्ला में डा. केसी समर्थक स्थानीयबासी और पुलिस प्रशासन बीच झडप हो गया था । झडप में दर्जनों विद्यार्थी तथा स्थानीयबासी घायल हुए हैं । जुम्ला स्थित कर्णाली स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में हुए पुलिस दमन प्रति टिप्पणी करते हुए डा. केसी ने कहा हैं– ‘यहां के विद्यार्थी पुलिस दमन से घायल हों, मैं यह नहीं चाहता ।’ उक्त वक्त डा. केसी रो रहे थे ।
डा. केसी को २० दिन के बाद काठमांडू लाया गया है । डा. केसी को लेने के लिए काठमांडू से नेपाली सेना की होलिकॉप्टर जुम्ला गया था । उपचार के लिए उनको महाराजगंज स्थित शिक्षण अस्पताल ले गया है ।