Wed. Mar 19th, 2025

बिराटनगर में  निकलने वाली ऐतीहसिक रथ यात्रा की तैयारी शुरू 


माला मिश्रा बिराटनगर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेपाल के  औधोगिक  नगरी विराटनगर में 3 सितंबर  को ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली जाएगी। तिनपैनी चौक स्थित राधा-कृश्ण मंदिर से राधा-कृश्ण की युगल जोड़ी के साथ निकलने वाली रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर पुन: मंदिर पहुंचकर संपन्न होगा।
इसके सफल संचालन के लिए बाबूराजा ओझा  के अध्यक्षता  में  19 उप समिति  गठित की गयी है। मंदिर कार्यसमिति के बाबू राजा ओझा व कोशाध्यक्ष   नंदकिशोर राठी के मुताबिक 19 उपसमिति गठन के बाद उपसमिति संयोजकों को कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। इसमें रथ संचालन व्यवस्ता उपसमिति, पुरूश स्वयंसेवक उपसिमति, महिला स्वयंसेविका, लोक संस्कृति, आकस्मिक उपचार, पेयजल व्यवस्था, स्वागत द्वार निर्माण, हरि कीर्तन व्यवस्था, झंडा व्यवस्था व आंतरिक सुरक्षा उपसमिति  शामिल  है । रथयात्रा के सफल आयोजन में कार्यसमिति के उपाध्यक्ष पूनम कुमार गुप्ता, सचिव ओम प्रकाष निरौला, सह सचिव कैलाष रेग्मी व सदस्य क्रमष: मनोज तपड़िया, , नविनिता रिजाल,   शिल्पा प्याकूरेल, बजरंग बाहेती, संजय काफ्ले आदि सक्रिय हैं। रथयात्रा से जुड़े बिराटनगर के मेयर भीम पराजुली  ने रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने में हर सहयोग देने की बात कही है । आयोजक का कहना है कि पूरी में निकलनेवाली रथयात्रा के बाद यह दूसरी रथ यात्रा है जिसमे 2 लाख से भी अधिक  श्रद्धालु देखने पहुचते है । उपरोोक्त जाानकरी पत्र्कार  वार्ता में दी गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com