Wed. Mar 19th, 2025

पेट्रोलियम पदार्थ में मूल्यवृद्धि

काठमांडू, २० अगस्त । नेपाल आयल निगम ने पेट्रोल, डिजेल, मिट्टितेल तथा हवाई इन्धन में मूल्यवृद्धि किया है । नयां मूल्य अनुसार अब पेट्रोल प्रतिलिटर १११ रुपयां, डिजेल और मिट्टितेल ९५–९५ रुपयां है । इससे पहले पेट्रेल, डिजेल और मिट्टितेल क्रमशः ११०, ९३, ९३ रुपयां था ।
इसीतरह आन्तरिक हवाई इन्धन में प्रतिलिटर ४.५ रुपयां और अन्तर्राष्ट्रीय की ओर प्रतिहजार लिटर में ५० डॉलर वृद्धि की गई है । नयां मूल्यसूची सोमबार रात से लागू होगा । निगम स्रोत के अनुसार नयां मूल्य अनुसार पेट्रोल में ०.६५ रुपयां नाफा है, लेकिन डिजेल और मिट्टितेल में ७० पैसा घाटा । निगम ने कहा है कि नयां मूल्य लागू होने के बाद भी निगम को प्रति महीना १४ करोड ४२ लाख घाटा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com