नेपाल में उत्पादित विजली सिंगापुर निर्यात !?
काठमांडू, २१ अगस्त । हेडलाइन देखने से आश्चर्य भी लग सकता है । लेकिन यह सच भी हो सकता है । आज प्रकाशित कान्तिपुर दैनिक में इसके बारे में समाचार है । अगस्त ३०–३१ में काठमांडू में सम्पन्न होने जा रहे बहुक्षेत्रीय प्राविधिक तथा आर्थिक सहयोग के लिए बंगला की खाडी का प्रयास बिमस्टेक की चौथी सम्मेलन में ग्रिड कनेक्टिभिटी विद्युत प्रसारण लाइन संजाल संबंधी सम्झौता में हस्तक्षर हो जाएगी तो नेपाल में उत्पादित विजली सहज ही सिंगापुर निर्यात हो सकती है ।
विमस्टेक अन्तर्गत निर्मित क्षेत्रीय प्रारण लाइन मार्फत थाईल्याण्ड तक विजुली पहुँच गई है । नेपाल के नदियों से निर्मित विजली भी आसियन पावरग्रिड मार्फत मलेसिया और सिंगापुर तक निर्यात किया जा सकता है । हाल असियाना पावरग्रिड मार्फत लाओस् और म्यानमार में उत्पादित विजली थाईल्याण्ड, मलेसिया और सिंगापपुर तक निर्यात हो रहा है ।