मोदी के सुरक्षा के लिए भारतीय सुरक्षाकर्मी काठमांडू में
काठमांडू, २७ अगस्त । बिम्स्टेक सम्मेलन में सहभागी होने के लिए नेपाल आ रहे भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा के लिए भारतीय सुरक्षाकर्मी अग्रीम रुप में काठमांडू पहुँचे गए हैं । यह समाचार आज प्रकाशित नागरिक दैनिक में हैं ।
प्रकाशित समाचार में लिखा गया है कि मोदी सहित बिम्स्टेक राष्ट्र के राष्ट्र प्रमुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी नेपाल का है, लेकिन मोदी को ‘क्लोज प्रोटेक्सन’ सुरक्षा के लिए १३ सदस्यीय सुरक्षा टोली शनिबार काठमांडू पहुँचा है । समाचार अनुसार ३ गाडी में १३ सुरक्षाकर्मी नेपाल आए हैं । मोदी के साथ भी थप सुरक्षाकर्मी आ रहे है, लेकिन उसका संख्या यकिन नहीं है ।
