Sun. Mar 23rd, 2025

प्रधानन्याधीश में सिफारिश मिश्र के ऊपर संसदीय सुनुवाई शुरु

काठमांडू, २७ अगस्त । संसदीय सुनुवाई विशेष समिति ने सर्वोच्च अदालत में प्रधानन्यायाधीश के रुप में सिफारिश कायममुकायम प्रधानन्यायाधीश ओमप्रकाश मिश्र के ऊपर संसदीय सुनुवाई प्रक्रिया शुरु किया है । आइतबार सिंहदबार में सम्पन्न सुनुवाई समिति बैठक ने १० दिन के अन्दर मिश्र के विरुद्ध उजुरी देने के लिए सार्वजनिक सूचना प्रकाशित किया है ।
संवैधानिक परिषद की दूसरी बैठक ने सर्वोच्च अदालत में प्रधानन्यायाधीश के लिए मिश्र का नाम सिफारिश किया था । इससे पहले सिफारिश वरिष्ठतम न्यायाधीश दीपकराज जोशी को समिति ने अस्वीकृत किया है । समिति ने कहा है कि न्यायाधीश के रुप में मिश्र की कार्य सम्पादन, उनकी व्यक्तिगत तथा शैक्षिक विवरण आदि के विषय में उजुरी दिया जा सकता है । संविधान अनुुसार संसदीय सुनुवाई से पारित होने के बाद ही उस वक्ति को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
यदि सुनुवाई समिति में रहे समिति के दो तिहाई सदस्यों ने सिफारिश होनेवाले व्यक्ति को अस्वीकार किया जाता है तो उक्त व्यक्ति प्रधानन्यायाधीश के लिए अयोग्य माना जाता है । इससे पहले जोशी को भी इसी तरह सुनुवाई समिति ने अस्वीकार किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *