Mon. Jan 13th, 2025

सुनसरी में २४ वर्षीया युवती के ऊपर सामूहिक बलात्कार

सुनसरी, २७ अगस्त । सनुसरी जिला सदरमुकाम स्थित इनरुवा नगरपालिका–६ मधेशा हलेसी चौक में एक युवती को सामूहिक बलात्कृत हो गई है । पुलिस का कहना है कि २४ वर्षीया बलात्कृत युवती की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है । पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत हलेसी चौक में गत शनिबार रात में उनके ऊपर बलात्कार किया गया था ।
सुनसरी जिला के पुलिस नायब उपरीक्षक ज्ञानेन्द्र फुयाँल ने कहा है कि बलात्कृत युवती की मानसिक अवस्था ठीक नहीं था । बलात्कृत युवती को पुलिस ने अर्धचेत और नग्न अवस्था में उद्धार किया है । उपचार के लिए युवती को विराटनगर ले गया है । पुलिस का कहना है कि युवती की योनी से खून निकल रहा है, जिला अस्पताल में उपचार सम्भव ना होने के कारण उनको विराटगर भेजा गया है ।
स्थानीयबासी ने कहा है कि नग्न युवती के कूछ दूरी के पास उनका कपडा मिला है, जो फटा हुआ है । बलात्कार के आरोप में पुलिस ने ३ युवा को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरु किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: