बस ने ठक्कर देने के कारण एक महिला की मौत
चितनव, २७ अगस्त । राजविराज से काठमांडू आ रहे ना५ख १५६२ नम्बर की बस से ठकराने के कारण चितवन में आज एक महिला की मौत हो गई है । पुलिस ने कहा है कि अनुमानित २५–३२० साल की महिला का पहचान होना बांकी है ।
उक्त बस ने भरतपुर महानगरपालिका–१ रामनगर में महिला को ठक्कर दिया था । ठक्कर से घायल महिला को उपचार के लिए भरतपुर अस्पताल पहुँचा गया, लेकिन वह नहीं बच पाई । ठक्कर देनेवाला बस और चालक को पुलिस ने अपनी नियन्त्रण में लिया है ।