Thu. Mar 28th, 2024

राजपा ने दिया जनप्रतिनिधयों को ऐसा निर्देशन

काठमांडू, २८ अगस्त । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) से निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पार्टी ने निर्देशन दिया है कि वह कोई भी बाहने कर (राजश्व) वृद्धि ना करें । पार्टी केन्द्रीय कार्यालय में सोमबार से शुरु स्थानीय तह प्रमुखों के साथ विचार–विमर्श करते हुए पार्टी संयोजक महन्थ ठाकुर सहित शीर्ष नेताओं यह निर्देशन दिया है ।
राजपा को मानना है कि जनता समस्या में पड़नेवाला कोई भी कर वसूल नहीं होनी चाहिए । राजपा ने पार्टी से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कहना है कि पुराने ही कर को ग्राह्यता देया जाए, नयां कर नहीं थोपा जाए । इधर स्थानीय जनप्रतिनियधों को कहना है कि अभी तक स्थानीय निकायों में कर संबंधी कोई भी निर्णय नहीं किया गया है । इसीतरह राजपा ने स्थानीय तहों में शहीद परिवार के एक सदस्य को अनिवार्य रोजगारी देने के लिए भी निर्देशन दिया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: