‘बहु–विवाह’ करनेवाले दुखी राम जेल चलान
सप्तरी, ३१ अगस्त । कञ्चनपुर नगरपालिका–१० निवासी २५ वर्षीय दुखी राम को जेल चलान किया गया है । कारण है– बहु–विवाह (घर में पत्नी होते हुए भी दूसरी महिला के साथ शादी करना) करना । २५ वर्षीय दुखी राम ने गत वैशाख ९ गते २३ वर्षीया ममता कुमारी उराव के साथ स्थानीइ शम्भुनाथ मन्दिर में शादी किया था । दुखी राम पहले से ही शादी–सुदा थे ।
दुखी राम की दूसरी शादी होने के बाद प्रथम पत्नी उर्मिला देवी ने दुखी राम और ममता कुमारी के विरुद्ध पुलिस में जाकर बहु–विवाह का मुद्दा पंजीकृत कर दी । उसके बाद वे दोनों गिरफ्तार हो गए । जिला अदालत सप्तरी ने जेल से रिहा होने के लिए दुखी राम से २५ हजार और ममता से १५ हजार धरौटी रकम माग लिया, लेकिन दोनों के पास पैसा नहीं था । अर्थात् आर्थिक अवस्था कमजोर होने के कारण वे लोग धरौटी रकम नहीं दे पाए । धरौटी रकम न मिलने पर अदालत ने दोनों को कारागार भेज दिया है ।