राजदूत पुरी और नव नियुक्त प्रधानसेनापति थापा के बीच भेटवार्ता
काठमांडू, १० सितम्बर । नेपाल के लिए भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी और नेपाली सेना के नव नियुक्त प्रधानसेनापति पूर्णचन्द्र थापा के बीच सोमबार भेटवार्ता हुई है । सैनिक स्रोत के अनुसार भेटवार्ता द्विपक्षीय आपसी हित और पारस्परिक संबंध में केन्द्रीत रहा है । सेनापति थापा से मिलने के लिए राजदूत पुरी जंगी अड्डा पहुँच गए थे । थापा ने कल आइतबार ही अपना कार्यभार सम्माल लिया था ।
