कांग्रेस केन्द्रीय कार्य समिति बैठक आज
काठमांडू, १३ सितम्बर । नेपाली कांग्रेस केन्द्रीय कार्य समिति बैठक आज होने जा रहा है । बैठक आज १ बजे के लिए तय है । कांग्रेस नेताओं को कहना है कि पार्टी केन्द्रीय कार्यालय सानेपा में होने जा रहे बैठक में अनुशासन समिति और कार्य सम्पादन समिति गठन संबंधी विषय में निर्णय करनेवाला है । यह भी बताया जा रहहा है कि अनुशासन समिति के संयोजक भिष्मराज आङदेम्बे होने की सम्भावना हैं, वह पार्टी संस्थापन पक्ष के हैं । कार्य सम्पादन समिति २२ सदस्यीय बनाया जा रहा है, जहां कांग्रेस के प्रमुख तीन समूह के शीर्ष नेता रहेंगे ।
स्मरण है, प्रदेश तथा संघीय चुनाव से पहले पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा ने कार्य सम्पादन समिति गठन किया था, लेकिन नेताओं ने उसको विधान विपरित गठित कार्य समिति कह कर गत वैशाख में ही उस समिति को विघटन करवाया था ।