साल्ट ट्रेडिङ की योजना – मोवाइल भ्यान द्वारा बिक्री वितरण
आर एन यादव, १३ सितम्बर |काठमान्डू, १३ सितम्बर – साल्ट ट्रेडिङ लिमिटेड कर्पोरेशन द्वारा दशैं तिहार और छठ पर्व को नजर अन्दाज करके विभिन्न स्थानो पर उचित (सुपथ) मूल्य की पसल सञ्चालन करने लगा हैं । उसी तरह मोवाइल भ्यान द्वारा विभिन्न जगहों मे खाद्य बस्तु भी बिक्री करने की योजना साल्ट ट्रेडिङ ने बनाई हैं ।
साल्ट ट्रेडिङ कर्पोरेशन लिमिटेड की ५६ वें बार्षिकोत्सव के अवसरपर आयोजित कार्यक्रम में उक्त विषयों के बारे में जानकारी दी थी । बुधबार हुई कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकारी अधिकृत उर्मिला श्रेष्ठ ने कहा कि – साल्ट ट्रेडिङ लिमिटेड के जरिये आम जनता को गुणस्तरीय सामान सुपथ मूल्य में विक्री वितरण करते आ रही हैं ।
उन्होने यह भी कहा कि लिमिटेड द्वारा अपनी सेवा सात प्रदेश में विस्तारित और कृषि विकास मे सहयोग के लिए अनुदान की मल एवं कृषि औजार बिक्री वितरण , गहुँ के बिज प्रशोधन करके किसान समक्ष पहुंचाने की तथा प्रशोधित तोरी तेल के उद्योग स्थापना की तैयारी भी की जा रही है । इसी तरह ५ सय को स्वदेश में और आठ जनों को थाइल्याण्ड में तालिम दिलाकर दक्ष जनशक्ति तैयार करने की और कर्पोरेशन द्वारा वितरण हो रही ग्यास तथा आयोडिनयुक्त नमक में विक्री बढने की जानकारी भी दी ।
