निर्मला को न्याय मांगते हुए काठमांडू में प्रदर्शन
काठमांडू, १५ सितम्बर । कञ्चनपुर निवासी १३ वर्षीय किशोरी को गत श्रावण १० गते बलात्कार कर हत्या की गई, जो दो महीने होने लगा है । लेकिन अभी तक पीडित परिवार न्याय पाने से बंचित हो रहे हैं । इसीलिए निर्मला तथा उनके परिवारजनों को न्याय मांगते हुए काठमांडू लगायत देशभर शनिबार विशाल प्रदर्शन की गई है । ‘निर्मला के लिए न्याय’ नाम देकर यह प्रदर्शन आयोजित है । माइतीघर मण्डला से शुरु बृहत प्रदर्शन में हजारों सर्वसाधारण स्वस्फुर्त सहभागी हुए हैं ।

प्रदर्शन में सहभागी अभियान्ता ने ‘सरकार ! क्यों बढ़ रहा है बलात्कार ?’ सरकार ! महिला सुरक्षा कहाँ है ?’ ‘सरकार लाचार बन गया है, हमारे खबरदारी जारी है’, ‘निर्मला के लिए न्याय, निर्दोष को यातना दोषी को उन्मुक्ति’ जैसे नारा अंकित प्लेकार्ड प्रदर्शन किया है । सिर्फ काठमांडू में ही नहीं, सामाजिक संजाल के माध्यम से देश के विभिन्न १९ स्थानों में आज प्रदर्शन के लिए आह्वान की गई थी । सामाजिक संजाल मार्पmत प्राप्त सूचना अनुसार उल्लेख्य सर्वसाधारण विरोध प्रदर्शन में उतर आए थे ।