Sun. Mar 23rd, 2025

जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका द्वारा की गई कर वृद्धि घटाने की सहमति

जनकपुरधाम —१६ सितम्बर

जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका द्वारा की गई कर वृद्धि घटाने की सहमति हुई है ।

नेपाली काङ्गे्रस नगर समिति, उद्योग वाणिज्य सङ्घ अाैर उपहमहानगरपालिका के पदाधिकारियाें के बीच शनिबार हुए विचार विमर्श में यह सहमति हुई है ।

उपमहानगरपालिकाद्वारा नयाँ शीर्षक में सफाइ कर, पार्किङ शुल्क कर, सम्पत्ति अाैर घर कर वृद्धि के विराेध में नेपाली काङ्गे्रस नगर समिति भदौ ७ गते से आन्दोलनरत थे । उपमहानगरपालिका अाैर नेपाली काङ्गे्रस नगर समिति के बीच हुई सहमति के अनुसार वृद्धि किए गए कर का अध्ययन कर संशोधन की प्रक्रिया अागे बढाई जाएगी ।

यह भी पढें   नेपालगंज में "सामुदायिक संलग्नता एवं जवाबदेही" संबंधी अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

नगर समिति के सभापति मनोज साह ने उपमहानगरपालिका के आर्थिक ऐन, २०७५  द्वारा निर्धारण किए गए कर, गैरकर तथा सेवा शुल्क के दर में संशोधन प्रयोजन के  लिए यथाशीघ्र कार्य प्रक्रिया अागे बढाकर कार्यान्वयन करने की बात दाेनाें पक्ष के बीच सहमति हाेने की बात बतायी । विचार विमर्श में नगरप्रमुख लालकिशोर साह, उपप्रमुख रीताकुमारी मिश्र, नेपाली काङ्गे्रस के पदाधिकारी अाैर उद्योग वाणिज्य सङ्घ के महासचिव जितेन्द्रकुमार महासेठ की सहभागिता थी ।

यह भी पढें   जयनगर की चांदनी कुमारी का बिहार बॉलीबाल बालिका टीम के प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन
रासस

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *