जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका द्वारा की गई कर वृद्धि घटाने की सहमति
जनकपुरधाम —१६ सितम्बर

जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका द्वारा की गई कर वृद्धि घटाने की सहमति हुई है ।
नेपाली काङ्गे्रस नगर समिति, उद्योग वाणिज्य सङ्घ अाैर उपहमहानगरपालिका के पदाधिकारियाें के बीच शनिबार हुए विचार विमर्श में यह सहमति हुई है ।
उपमहानगरपालिकाद्वारा नयाँ शीर्षक में सफाइ कर, पार्किङ शुल्क कर, सम्पत्ति अाैर घर कर वृद्धि के विराेध में नेपाली काङ्गे्रस नगर समिति भदौ ७ गते से आन्दोलनरत थे । उपमहानगरपालिका अाैर नेपाली काङ्गे्रस नगर समिति के बीच हुई सहमति के अनुसार वृद्धि किए गए कर का अध्ययन कर संशोधन की प्रक्रिया अागे बढाई जाएगी ।
नगर समिति के सभापति मनोज साह ने उपमहानगरपालिका के आर्थिक ऐन, २०७५ द्वारा निर्धारण किए गए कर, गैरकर तथा सेवा शुल्क के दर में संशोधन प्रयोजन के लिए यथाशीघ्र कार्य प्रक्रिया अागे बढाकर कार्यान्वयन करने की बात दाेनाें पक्ष के बीच सहमति हाेने की बात बतायी । विचार विमर्श में नगरप्रमुख लालकिशोर साह, उपप्रमुख रीताकुमारी मिश्र, नेपाली काङ्गे्रस के पदाधिकारी अाैर उद्योग वाणिज्य सङ्घ के महासचिव जितेन्द्रकुमार महासेठ की सहभागिता थी ।