वायुसेवा निगम संचालक समिति अध्यक्ष में खरेल नियुक्त
काठमांडू, १७ सितम्बर । नेपाल वायुसेवा निगम संचालक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष में मदन खरेल नियुक्त हुए हैं । आइतबार रात में सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने यह निर्णय किया है ।
संचार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री गोकुल बास्कोटा के अनुसार बैठक ने राष्ट्रीय जीवन में विभिन्न क्षेत्र में रहकर विशिष्ट योगदान देनेवाले विभिन्न व्यक्तित्व को विभूषण प्रदान संबंधी प्रस्ताव में राष्ट्रपति समक्ष पेश करने का निर्णय किया है । बैठक ने नेपालगंज खजुरा स्थित कपास विकास समिति का नाम ‘राष्ट्रीय कपास विकास समिति’ में रुपान्तरण करने का निर्णय भी किया है ।
