संयुक्त राष्ट्र संघ की ७३वें महासभा शुरु, प्रधानमन्त्री ओली जाएंगे आश्वीन ६ गते
काठमांडू, १८ सितम्बर । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली आश्वीन ६ गते अमेरिका जा रहे हैं । प्रधानमन्त्री सचिवालय के अनुसार अमेरिका में आयोजित संयुक्त राष्ट्रसंघ की ७३वें महासभा में सहभागी होने के लिए प्रधानमन्त्री ओली २० सदस्यीय उच्चस्तरीय टोली को नेतृत्व करते हुए अमेरिका जा रहे हैं ।
‘राष्ट्रसंघ को सभी नागरिको के लिए सापेक्ष बनाएः शान्त, समान और दीर्घकालीन समाज के लिए विश्व नेतृत्व और जिम्मेवारी की बंटवारा’ मूल नारा के साथ महासभा शुरु हो गया है । उक्त महासभा में विभिन्न देशों से राष्ट्रध्यक्ष तथा प्रधानमन्त्री सहभागी होकर सम्बोधन कर रहे हैं । उच्चस्तरीय सम्बोधन आश्वीन ९ गते से शुरु हो रहा है । नेपाल के प्रधानमन्त्री ओली जी आश्वीन ११ गते महासभाको सम्बोधन करेंगे ।
