मौलिक हक संबंधी आइन के कृयान्वयन से समाज एक करेगींः कानुनमंत्री भानुभक्त ढकाल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ सेप्टेम्बर ।
कानुुन न्याय तथा संसदीय मामला मंत्री भानुुभक्त ढकाल ने कहा कि मौलिक हक कृयान्वयन के लिए बनाए गए आइन के कृयान्वयन से नेपाल के संविधान नेपाली समाज और नागरिक को एक करने में मदत मिलेगी । मञ्त्रालय में आयोजित प्रेस कन्फ्रेन्स में मन्त्री ढकाल ने ये बात कही ।
उन्होंने कहा कि मौलिक हकों के कृयान्वयन पक्ष जटिल है लेकिन हमे चुुनौतीओं को अवसर के रुप में बदल्ने की जरुरत है ।