जल्द ही हाेगा जानकी मंदिर का साैन्दर्यीकरण
काठमाडौं–१८ सितम्बर

पर्यटकीय दृष्टिकाेण से अत्यन्त ही महत्तवपूर्ण अाैर विश्व सम्पदा सूची में सूचिकृत हाेने की प्रतिक्षा में रहे जनकपुर के जानकी मन्दिर काे प्रदेश सरकार ने सौन्दर्यीकरण करने की याेजना अागे बढाई है । मंदिर काे अाैर भी अाकर्षक अाैर सुन्दर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने याेजनाएँ बनाईहैं ।मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जानकी मंदिर के साैन्दर्यीकरण की याेजना अागे बढाई गई है ।
प्रदेश २ की अस्थायी राजधानी जनकपुरस्थित जानकी मन्दिर में विश्व से श्रद्धालु एक बार अाने की इच्छा जरुर रखते हैं । पहले चरण की याेजना में मंदिर के प्रांगण पर कार्य किया जाएगा ।
पहले चरण के सौन्दयीकरण के लिए करीब ७ करोड खर्च का अनुमान कर स्टिमेट तैयार किया गया है । कुछ दिनाें में ही ठेका प्रक्रिया में जाने की तैयारी की जानकारी मुख्यमन्त्री के निजी सचिवालय ने दी है । सचिवालय के अनुसार लागत स्टिमेट अाैर डिजाइन तैयार हाे चुका है ।
मुख्यमन्त्री राउत ने जानकी मन्दिर से ही मुख्यमन्त्री स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया था।