Wed. Mar 19th, 2025

थारु समुदाय ने कैलाली में मनाया काला दिवस

१९ सितम्बर

कैलाली के थारु समुदाय ने ७ नम्बर प्रदेश की राजधानी धनगढी में एक कार्यक्रम का आयोजना कर असोज तीन  काे काला दिन के रुप में मनाया । उनलाेगाें ने एक स्कावर में कहा कि यह संविधान हमें स्लोवीकार नहीं है क्याेंकि इसने स्वायत्त प्रदेश से हमें वंचित किया है । हमारे अधिकार के लिए लडने वाले हमारे नेता काे अाज तक हिरासत में रखा गया है । एेसे में हम यह दिन कैसे मना सकते हैं । राजबन्दी की  रिहाई, रेशम चौधरी काे प्रमाण पत्रसहित शपथ नही खिलाने तक हम इस दिन काे काला दिन ही मनाते रहेंगे ।
कार्यक्रम थरुहट स‌युक्त स‌घर्ष समिति की आयोजना में स‌घर्ष समिति के कार्यवाहक स‌योजक कृष्ण चौधरी (कुन्दन) के सभापतित्व में सम्पन्न हुअा । काला दिवस मनाने के क्रम में प्रदेश सा‌सद मालामती राना थाकस कैलाली के सचिव माधव थारु आदिवासी जनजाति महास‌घ प्रदेश ७ के सचिव दल बहादुर घर्ती राजपा कैलाली के प्रेम राना ने अपने मन्तव्य रखे । 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com