Mon. Jan 13th, 2025

नेपाल की पहचान संकट में, देश अभिभावक विहीनः राप्रपा

काठमांडू, २० सितम्बर । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी ने निष्कर्ष निकाल लिया है कि नेपाल की राष्ट्रीय पहचान संकट में पड़ गया है । पार्टी को यह भी कहना है कि आज देश अभिभावक विहीन अवस्था में पहुँच गया है । आश्वीन २ और ३ गते काठमांडू में सम्पन्न केन्द्रीय कार्य समिति बैठक ने इस तरहका निष्कर्ष निकाल लिया है ।
राप्रपा को मानना है कि नेपाल में योजनाबद्ध रुप में धर्म परिवर्तन किया जा जा रहा है और समाज में व्यभिचार, भ्रष्टाचार औ अनैतिक कार्यों में वृद्धि हो रही है । उसने यह भी कहा है कि देश अभिभावक विहीन होने के कराण यहां विदेश चलखेल और प्रभाव व्यापक रुप में पड़ रहा है, विखण्डनकारी तत्व की जन्म हो रहा है । पार्टी ने यह भी कहा है कि साप्रदायिक भावना में वृद्धि हो रही है? जो राष्ट्रीय एकता के लिए चुनौती के रुप में सामने आ रही है । राप्रपा को मानना है कि लोकतान्त्रिक आवरण में सरकार की ओर से ही लुटतन्त्र को प्रश्रय दिया जा रहा है ।
आश्वीन ३ गते सम्पन्न केन्द्रीय कार्य समिति बैठक ने उल्लेलिखित विषयों के साथ ७ सूत्रीय निर्णय किया है । राप्रपा को कहना है कि नेपाली नागरिकता लेकर विदेश में रहनेवाले नागरिकों को आवधिक चुनाव में मताधिकार की व्यवस्था होनी चाहिए । इसके संबंध में सर्वोच्च अदालत द्वारा किया गया निर्णय को राप्रपा ने स्वागत किया है । इसके साथ साथ हिनदी राष्ट्र पुनस्र्थापना के लिए जागरण अभियान संचालन करने का निर्णय भी पार्टी ने किया है । राप्रपा ने दावा किया है कि आगामी मार्गशीर्ष महिना के भीतर थप ५० हजार नयां सक्रिय सदस्यता वितरण की जाएगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: