सन्तुष्टता खजाना है इस खजाने को पा लो तुम ___श्रीगोपाल नारसन
हर घड़ी आखिरी घड़ी
यही समझकर जियो
हर घड़ी हर पल को
ईश्वरीय याद में जियो
जो गलती हुई जीवन में
उनका प्रायश्चित कर लो
फिर से गलती न हो
यह भी संकल्प कर लो
कोई करेगा तुम्हारी सेवा
यह इच्छा रखना छोड़ दो
तुम कर पाओ किसी की सेवा
इस संकल्प पर जोर दो
सन्तुष्टता खजाना है
इस खजाने को पा लो तुम
परमात्म सेवा सुयज्ञ है
इस पथ को अपना लो तुम।
___श्रीगोपाल नारसन