Thu. Mar 20th, 2025

अख्तियार प्रमुख में नवीन घिमिरे नियुक्त

काठमांडू, २१ सितम्बर । अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग में नवीनकुमार घिमिरे को नियुक्त किया गया है । संसदीय सुनुवाई समिति ने घिमिरे को सर्वसम्मती से सिफारिश करने के बाद राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने घिमिरे को आयोग प्रमुख में नियुक्त किया है । उन्होंने बिहीबार ही अपनी पद तथा गोपनियता की शपथग्रहण किया है । शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद ही घिमिरे ने पदभार ग्रहण किया है ।
नव नियुक्त अख्तियार प्रमुख घिमिरे ने कहा है कि कोई भी भ्रष्टाचार छोटा या बड़ा नहीं होगा, कानुन के अनुसार सभी को कारवाही की जाएगी । उन्होंने कहा– ‘दो रुपयां भ्रष्टाचार हो या करोड़ो लेनेवाले, सभी भ्रष्टाचारी ही हैं । सभी भ्रष्टाचारी को कानुनी दायरा में लाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं ।’ उनका मानना है कि नेपाल में भ्रष्टाचार एक महारोग की तरह विकसित हो रहा है । उन्होंने प्रतिबद्धता व्यक्त किया है कि भ्रष्टाचार नियन्त्रण के लिए वह इमान्दार और सकारात्मक पहल करेंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com