Sun. Mar 23rd, 2025

बम के साथ सिरहा से दो गिरफ्तार

लहान, २१ सितम्बर । सिरहा जिला स्थित धनगढीमाई नगरपालिका–२ गडमे बजार से सुतली बम और खुकुरी के साथ दो लोगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इलका पुलिस कार्यालय लहान से परिचालित पुलिस टोली ने ताप्लेजुङ खप्तालुङ–२ निवासी ३५ वर्षीय यम लिम्बु और सिन्धुली हरिपुर–२ निवासी ३५ वर्षीय आकाश राई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इलाका पुलिस कार्यालय लहान के पुलिस नायब उपरीक्षक राजेश थापा के अनुसार शंका के आधार में चेकजाँच करते वक्त उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *