तीन डिआईजी एआईजी में बढोत्तरी
काठमांडू, २२ सितम्बर । नेपाल सरकार ने नेपाल पुलिस के तीन डिआईजी को एआईजी में बढोत्तरी सिफारिश को अनुमोदन किया है । शुक्रबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने यह निर्णय किया है । बढुवा समिति ने डिआईजी पुष्कर कार्की, ठूले राई और धिरु बस्नेत को एआईजी में सिफरिश किया था । उन लोगों को मन्त्रिपरिषद् ने बढोत्तरी करते हुए उन लोगों को जिम्मेदारी भी दिया है ।

मन्त्रिपरिषद् निर्णय अनुसार अब एआर्यजी पुष्कर कार्की पुलिस हेडक्वाटर स्थित कार्य तथा अपराध अनुसंधान विभाग को सम्हालेंगे । ठूले राई को मानव स्रोत तथा प्रशासन विभाग और धिरु बस्नेत को पुलिस प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में जिम्मेदारी दी गई है ।