Sun. Mar 23rd, 2025

शादी इन्कार करने के कारण फिर एक महिला के ऊपर एसिड आक्रमण, महिला की अवस्था गम्भीर

नवलपरासी, २५ सितम्बर । कुछ दिन पहले रौतहट निवासी १८ वर्षीय युवती सम्झना के ऊपर एसिड आक्रमण हुआ, जिसके चलते उनकी जान गई । ऐसी ही अवस्था में सोमबार रात में नवलपारी में भी ऐसे ही एक और घटना हुई है, जहां एक ३० वर्षीय महिला के ऊपर एसिड आक्रमण हुआ है । कारण है– शादी का प्रस्ताव इन्कार करना । घटना पूर्वी नवलपरासी स्थित कावासोती नगरपालिका की है ।
घटना विवरण अनुसार नगरपालिका स्थित वार्ड नं. १६ निवासी ३६ वर्षीय खले विक नाम से परिचित विमल श्रीपाली ने सोही स्थान निवासी ३० वर्षीय बसन्ती परियार के समक्ष शादी का प्रस्ताव किया । लेकिन बसन्ती ने इन्कार किया । यही कारण खले विक ने बसन्ती के ऊपर एसिड और छूरा प्रहार किया । स्मरणीय है, खले विक और बसन्ती परियार दोनों विवाहित हैं । एसिड प्रहार और छूरा लगने के कारण बसन्ती गम्भीर घायल हुई है । जिला पुलिस कार्यालय नवलपुर ने कहा है कि उपचार के लिए बसन्ती को चितवन स्थित भरतपुर लाया गया है । एसिड प्रहार करनेवाले बिमल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *