फिर अनशन पर बैठने की चेतावनी
काठमांडू, २७ सितम्बर। चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त अराजकता अन्त करने के लिए १५वीं बार तक अनशन में बैठ चुकै डा. गोविन्द केसी ने सरकार को चेतावनी दिया है कि अगर चिकित्सा शिक्षा विधेयक जारी अधिवेशन से पास नहीं किया जाएगा तो वह पुनः अनशन पर बैठेगे । बुधबार एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए डा. केसी ने ऐसी चेतावनी दिया है ।
डा. केसी ने कहा है कि विगत में किया गया सम्झौता कार्यान्वयन मे. सरकार उदासिन दिखाई दे रही है । डा. केसी ने आगे कहा है– ‘अगर संसद की जारी अधिवेशन से चिकित्सा शिक्षा ऐन निर्माण से लेकर सम्झौता कार्यान्वयन नहीं किया जाएगा तो १६वें अनशनपर बैठकने के लिए मैं बाध्य हो जाउंगा ।’ डा. केसी का आरोप है कि देश में अभी कुशासन व्याप्त है । उन्होंने कहा है– ‘अपराध और बलात्कार जैसे घटना दिन दो गुणा, रात चौर गुण बढ़ रही है । मानवता विरोधी अपराध में संलग्न व्यक्ति कानूनी शासन को प्रभावित कर रहा है ।’
डा. केसी को मानना है कि सम्झौता अनुसार चिकित्सा शिक्षा विधेयक को फेल कराने के लिए विभिन्न षडयन्त्र हो रहा है, एसी आशंका हो रही है । विज्ञप्ति के कहा है– ‘संसद से समिति और समिति से पुनः उप–समिति में भेज कर कई दिनों तक ऐन में विचार–विमर्श नहीं किया गया है, इससे पुष्टि होता है कि दाल में कुछ काला है ।’