Sun. Mar 23rd, 2025

वीरगंज में हो रहा है एक्यूप्रेशर चिकित्सकों की महाकुंभ

वीरगंज, २७ सितम्बर । आगामी आश्वीन १२ गते औद्योगिक शहर वीरगंज में एक्युप्रेशर चिकित्सकों की महाकुंभ होने जा रहा है । अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की यह महाकुंभ पहली बार नेपाल में होने जा रहा है । आयोजक संस्था नेपाल भारत सहयोग मंच (नेपाल), स्वास्थ्य जागरुकता मिसन (भारत) और बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज (भारत) ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देने हेतु एक पत्रकार सम्मेलन करते हुए कहा है कि महाकुंभ में दर्जनों विज्ञ चिकित्सक सहभागी रहेंगे और मरीजों की इलाज भी करेंगे ।


कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक समिति के सदस्य तथा नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार वैद्य के अनुसार एक्यूप्रेशर विश्व के लिए ही एक प्राचीनतम चिकित्सा प्रद्धती है, इस में बिना औषधी मरोजों की इलाज किया जाता है, जो साइडइफेक्ट बिहीन होता है । उन्होने आगे कहा– ‘कार्यक्रमों में एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अवलम्बन करनेवाले चिकित्सकों की उपस्थिति रहनेवाली है, जो ऐतिहासिक होनेवाला है ।’
नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष वैद्य के अनुसार कार्यक्रम में प्रदेश नं. २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत, भारत (बिहार) सरकार के कृषि मन्त्री डा. प्रेम कुमार, विश्व प्रसिद्ध एक्युप्रेशर गुरु डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त सहित नेपाल के सांसद्, मन्त्री, शिक्षाविद्, संचारकर्मी, सामाजिक संघ–संस्थाओं के प्रतिनिधि भी रहनेवाले हैं । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न रोग और एक्युप्रेशर चिकित्सा पद्धति के बारे में विचार–विमर्श की जाएगी । कार्यक्रम वीरगंज (अणुव्रत मार्ग) स्थित तेरापंथ भवन में होने जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चिकित्सकों को सम्मान भी किया जा रहा है । इसके अलवा आश्वीन १३ गते (सुबह ९ बजे से १ बजे तक) निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हो रहा है, जिसमें दर्जनों विज्ञ डाक्टर सहभागी होने जा रहे हैं । निःशुल्क कार्यक्रम श्वेताम्बर तेरापंथ सभा वीरगंज के सहयोग में हो रहा है ।
महाकुंभ के संबंध में जानकारी देने हेतु आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरुकता मिसन के सचिव एवं संयोजक डा. अजय प्रकाश, बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज के सह–संयोजक डा. अनुप कुमार जायसवाल और नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैद्य उपस्थित थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *