Sun. Mar 23rd, 2025

प्रदेश नं. ३ का नाम ‘नेवाःताम्सालिङ’ रखने के लिए काठमांडू में प्रदर्शन

काठमांडू, १ अक्टूबर । प्रदेश नं. ३ की नामांकन ‘नेवाःताम्सालिङ’ करने के लिए दबाव देने हेतु विभिन्न आदिवासी–जनजाति समुदाय ने काठमांडू में आइतबार प्रदर्शन किया है । नेवा ताम्सालिङ संघर्ष समिति के नाम से माइतीघर मण्डला में आयोजित प्रदर्शन में दर्जनों जनजाति के अगुवा कार्यकर्ता सहभागी थे । प्रदर्शन में सहभागियों का कहना है कि आदिवासी जनजाति समुदायों की मूलबास्थान के नाते प्रदर्शन नं. ३ को ‘नेवाःताम्सालिङ’ नामाकरण करनी चाहिए ।
प्रदर्शन में सहभागियों ने यह भी कहा है कि मातृभाषा को सरकारी कामकाजी भाषा बनाना चाहिए और सभी मातृ–भाषा में पठन–पाठन की गारन्टी होनी चाहिए । प्रदर्शन में सहभागी अधिकांश लोग नेवार तथा तामाङ समुदाय की परम्परागत भेषभुषा में थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *