बैंक अफ काठमांडू के बोनस शेयर प्राप्त करनें के लिए तिर्ना पडेगा ट्याक्स
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ अक्टूवर ।
बैङ्क अफ काठमाण्डू के हाली में सम्पन्न हुए वार्षिक साधारण सभा से पारित बोनस शेयर नेपाल स्टक एक्सचेञ्ज लिमिटेड और सिडिएस एण्ड क्लियरिङ लिमिटेड में दर्ता दर्ता हुवा हैं । बैङ्क ने १३ दशमलव २५ फीसदी बोनस शेयर के सूचीकरण प्रकृया पुरा किया हैं । इस बात की जानकारी बैंक नें दी ।
२०७३ असार ३१ से लेकर २०७५ असार ७ गते तक शेयर खरीद करनें बालें सदस्य सब के लिए बैङ्क ने बोनस शेयर वितरण किया हैं । उस बोनस शेयर में कर लागनें बाले हैं इस लिए कर जितना रकम बुझानें के लिए बैंक नें बताया हैं । कर के रकम इस बैङ्क के केन्द्रिय तथा शाखा कार्यालय से खाता नम्बर ३६००००३६००१२ में रकम रखना पडेगा ।