वीरगंज तेरापंथ महिला मंडल वीरगंज (नेपाल) द्वारा “श्री उत्सव” व “Eco Friendly Diwali” का विशेष आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार वीरगंज तेरापंथ महिला मंडल वीरगंज (नेपाल) द्वारा “श्री उत्सव” व “Eco Friendly Diwali”का विशेष आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि माननीयविधायक प्रदेश न.२ की श्रीमती रागिनी देवी बरनवाल, विशिष्ट अतिथि भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के उप-महावाणिज्य दूत श्री रमेश कुमार चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित करके मेले का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रागिनी देवी बरनवाल, विशिष्ट अतिथि भारतीय महा वाणिज्य उप-महावाणिज्यदूत श्री रमेश कुमार चतुर्वेदी व महासभा आंचलिक प्रभारी श्री अशोक कुमार बैद ने अपना मंतव्य दिया व नारी शक्ति पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत द्वारा की ।
स्वागत मंतव्य महिला मंडल मंत्री श्रीमती बबीता खटेड़ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमन बैंद व सलाहकार श्रीमती किरण देवी मणोत द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया । प्रदेश नंबर दो के माननीय मुख्यमंत्री श्री लाल बाबू जी राउत, द्वारा “श्री उत्सव ” मेले का विशेष अनुरोध पर अवलोकन किया व शुभकामनाएं दी, श्री अशोक कुमार बैंद ने प्रदूषण रहित दीपावली को कैसे मनाए इसके बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती दीपशिखा गांधी द्वारा किया गया। न्युज रिपोर्ट:- निर्मल कुमार सिंघी