युवाओ में खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए जनचेतना अभियान
माला मिश्रा बिराटनगर । मोरंग जिला बडिबिल्डिंग एण्ड फिटनेश एशोसिएसन के द्वारा शुक्रवार को बिराटनगर गुदरी बाजार स्थित बी पलाट में से टू नो ड्रग्स श्लोगन के साथ एक दिवसीय जनचेतना अभियान चलाया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश एक का सामाजिक विकास मंत्री जीवन घिमिरे ,वरिष्ट चिकित्सक व समाज सेवी बिरेन्द्र बिष्ट , पब्लिक फोरम के अध्यक्ष उत्तम ढुङ्गेल , बिराटनगर प्याप्सन का उपाध्यक्ष प्रेम सवाल , हिसान मोरंग का अध्यक्ष बलराम पंत , रीचमण्ड फेलोसिप का अध्यक्ष संजीव चापागई , बिराटनगर टोल संगठन का अध्यक्ष राजेश मास्के, जोगबनी नप का पूर्व उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद ने ड्रग्स के सेवन से परिवार ,समाज ,राष्ट को होने बाले नुकसान पे अपने अपने विचार रखे । मंचासीन बक्ताओ ने युवाओ में नशा के प्रति झुकाव पर चिंता जाहिर करते हुए आयोजक का प्रशंसा करते हुए कहा युवाओ को खेल के प्रति आकर्षित कर इसपर रोक लगाया जा सकता है ।
कहा खिलाड़ी कभी नशेड़ी नही हो सकता । इस मौके पर खिलाड़ियों के द्वारा बडि बिल्डिंग ,कराटे सहित अन्य खेल का प्रदर्शन भी किया जिसमें महिला खिलाड़ी भी शामिल थे । कार्यक्रम का अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन एशोसिएशन के मोरंग अध्यक्ष अमलेश कर्ण ने किया वही संचालन महासचिव नवीन बिक्रम शाह ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन में एशोसिएशन का उपाध्यक्ष उमेश कार्की ,कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा , सह कोषाध्यक्ष किशोर पोखरेल ,नगर अध्यक्ष सागर डंगोल ,नगर कोषाध्यक्ष अभिराज मिश्रा परवेज खान सक्रिय दिखे ।