प्रधानमन्त्री को चेतावनी– संविधान संशोधन नहीं होगा तो राजपा समर्थन वापस कर जाएगी संघर्ष में
काठमांडू, ९ अक्टूबर । राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल (राजपा) ने प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को चेतावनी दिया है कि तत्काल संविधान संशोधन नहीं की जाएगी तो राजपा सरकार को दिया गया समर्थन वापस कर संघर्ष में जाएगी । सोमबार शाम प्रधानमन्त्री को एक ज्ञापनपत्र देते हुए राजपा ने ऐसी चेतावनी दी है ।
अपने ज्ञापनपत्र में राजपा ने कहा है कि तत्काल संविधान संशोधन प्रक्रिया को आगे बढ़ना चाहिए । रेशम चौधरी को रिहाई कर शपथ ग्रहण करवाना चाहिए और राजबन्दियों को रिहाई करनी चाहिए । ज्ञापनपत्र में आगे कहा है– ‘अगर पार्टी की मांग के अनुसार संविधान संशोधन लगायत मुद्दा को संबोधन नहीं की जाएगी तो राजपा सरकार को दिया गया समर्थन वापस लेने में बाध्य होगी । एक बार देश फिर संघर्ष और आन्दोलन की राह में जाने के लिए बाध्य होगी । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार को ही लेनी पडेगी ।’